Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

ROZGAR BAZAAR

दिल्ली सरकार ने शुरू किया वेब पोर्टल रोजगार बाजार Delhi Govt Rojgar Bazaar Registration

रोजगार बाजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  आपको बता दे दिल्ली सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है रोजगार बाजार पोर्टल। इस पोर्टल की सहायता से कोरोना संक्रमण के कारण जो लोग बेरोजगार हुए है उन्हें रोजगार देने के लिए रोजगार पोर्टल को लांच किया गया है। जो बेरोजगार उम्मीदवार लॉक डाउन के कारण अपनी नौकरी खो चुके है उनके पास अब नौकरी पाने का अच्छा तरीका है बेरोजगार युवको को अब नौकरी के लिए इधर -उधर नहीं भटकना पड़ेगा। और बहुत सी कंपनियां अपने कम्पनी के लिए स्टाफ ढूंढती है वो भी Delhi Govt Rojgar Bazaar पोर्टल में अपने लिए योग्य एम्प्लॉय का चयन कर सकती है। इस पोर्टल में दोनों को लाभ मिलेगा जो बेरोजगार अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे है और जो कंपनियां अपने लिए स्टाफ ढूँढ रही है।

रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस पोर्टल को लांच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लांच किया है ताकि लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। और कोविड-19 के कारण जितने भी लोगों की नौकरी चली गयी है उनको वापस रोजगार दिलाना। ताकि दिल्ली की आर्थिक व्यवस्था को फिर से सही रूप में स्थापित कर सके। रोजगार बाजार पोर्टल उन लोगो के लिए काफी मददगार साबित होगा जो अपने लिए नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे है। जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उन्हें ओफ्फिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से आवेदन की जानकारी देंगे और साथ ही इससे जुडी और भी जानकारी साझा करेंगे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ | Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal

किसी भी उम्मीदवार को अब नौकरी के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे ऑनलाइन अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। जिससे की आप संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं।

जो कंपनियां अपने लिए एम्प्लॉय ढूंढ रहे है वे आसानी से स्टाफ के लिए चयन कर सकती है

COVID-19 की वजह से जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है जिसको पटरी पर लाने के लिए रोजगार बाजार पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

दिल्ली के उम्मीदवार इस पोर्टल पर आवेदन करने योग्य होंगे।


Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की कोरोना वायरस की वजह से कई लाखों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। जिससे की बेरोजगारी की तादात में बढ़ोतरी हो गयी है। दिल्ली वायरस की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुयी है जिससे की दिल्ली की अर्थव्यवस्था को चलाना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जॉब पोर्टल की शुरुआत की गयी। जिसका मुख्य उद्देश्य लाखों बेरोजगारों को रोजगार देना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन रखा गया है ताकि किसी भी उम्मीदवार को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी दफ्तर ना जाना पड़े और जिससे की संक्रमण का खतरा ना हो। वही जो कंपनियां अपने लिए स्टाफ ढूंढ रही है उनके लिए भी उनका काम आसान हो जायेगा वो ऑनलइन आवेदन करके अपने लिए स्टाफ का चयन कर सकती है। जिससे की कंपनियों को अपने लिए कर्मचारी मिल जायेंगे और बेरोजगारों को रोजगार। इस पोर्टल का उद्देश्य कंपनियां और उम्मीदवारों को एक ही स्थान पर सुनियोजित करना है ताकि दोनो को एक दूसरे के अनुभव के अनुसार लाभ प्राप्त हो सके।

रोजगार बाजार पोर्टल पर जॉब के प्रकार-

दिल्ली सरकार द्वारा पोर्टल पर निम्न प्रकार की नौकरियों के लिए पंजीकरण रखा गया है। सरकार द्वारा जिस प्रकार की नौकरियों की सूचि दी गयी है उसी के लिए आप आवेदन के पात्र हो सकते है नौकरियों के प्रकार इस प्रकार है।

  • अकाउंटेंट Accountant
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन Agriculture /Farming/Dairy
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर Architect / Interior Designer
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री Back Office / Data Entry
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस Beautician / Spa / Wellness
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड Caretaker /Domestic helper/Maid
  • कन्स्ट्रक्शन Construction
  • कंटेंट लेखक Content Writer
  • रसोइया / बावर्ची Cook / Chef
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support / Tele Caller
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि Professional Artist/photographer/dancer
  • गोदाम / रसद Warehouse / Logistics Management
  • वेटर / स्टूवर्ड Waiter / Steward
  • शिक्षा Teaching
  • दर्जी / डिजाइनर Tailor / Designer
  • डिलीवरी Delivery
  • चालक Driver
  • इवेंट मैनेजमेंट Event Management
  • फ़िट्नेस ट्रेनर Fitness
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर Graphic / Web Designer
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener
  • चपरासी Housekeeping / Peon
  • एचआर / एडमिन HR / Admin
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर IT / Hardware / Network Engineer
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्टLab Technician / Pharmacist
  • कानूनी Legal
  • विनिर्माण Manufacturing
  • नर्स / वार्ड बॉय Nurse / Ward Boy
  • रिसेप्शनिस्ट Receptionist
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास Sales /Marketing/ Business Development
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी Sanitation /Cleaning
  • सुरक्षा कर्मी Security Guard

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

दिल्ली के जो बेरोजगार नागरिक है वे रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के इच्छुक है उनको हम अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की वो कैसे पोर्टल में अपना पंजीकरण कर सकते है हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स दे रहे है आप दिए हुए स्टेप्स पर फॉलो करके अपना आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।

रोजगार बाजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट- http://jobs.delhi.gov.in/ है।

इस पोर्टल में कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

इस पोर्टल में जो बेरोजगार है वे आवेदन कर सकते है और साथ ही जो कम्पनिया अपने लिए स्टाफ की खोज कर रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

हमने अपने लेख के माध्यम से आपको आवेदन की पूरी जानकारी दे रखी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

रोजगार बाजार का उद्देश्य क्या है ?

रोजगार बाजार का उद्देश्य संक्रमण के कारण जिन लोगो के पास नौकरी नहीं है वे बेरोजगार हो गए है उन्हें रोजगार देना है और अर्थब्यवस्था को पहले जैसे करने के लिए रोजगार बाजार का उद्देश्य रखा गया है।

DELHI ROJGAR BAJAR PORTEL पर कौन कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में जॉब के लिए कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कर सकता है यहां आपको आपकी जॉब कैटेगरी के अनुसार जॉब विकल्प मिल जायेंगे।

तो जैसे की आज हमने आपको अपने लेख में बताया की कैसे आप दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में जॉब के लिए अपना पंजीकरण कर सकते है। यदि आपको इस पोर्टल से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या कोई भी समस्या होती है तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments